Menu

Citizens for Justice and Peace

सोनभद्र में आदिवासी संघर्ष की भारी जीत : सुकालो गोंड को मिली बेल ज़मानत मिलने के बाद जल्द रिहा कर दी जाएंगी सुकालो

05, Oct 2018 | CJP Team

आदिवासी मानवाधिकार रक्षक सुकालो गोंड के लिए चलाए गए रिहाई अभियान में CJP और ऑल इंडिया यूनियन ऑफ फ़ॉरेस्ट वर्किंग पीपल (AIUFWP) को महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है. जून 8, 2018 को गिरफ्तार की गईं सुकालो गोंड को ज़मानत मिल गयी है। अलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पिछले महीने उन्हें न्यायिक सहायता हेतु अपील की इजाज़त दी थी।

 

आदिवासी मानव अधिकार रक्षक सुकालो गोंड को अपने साथियों किस्मतिया और सुखदेव गोंड के साथ चोपान रेलवे स्टेशन से अवैध रूप से उठाकर जेल में डाल दिया गया था। सितम्बर 26 को किस्मतिया और सुखदेव को बेल मिल गयी और अब वे रिहाई के बाद अपने गाँव वापस आ गए हैं। हालाँकि सुकालो कागज़ी कार्यवाही पूरी होने तक कुछ दिन जेल में ही रहेंगी, लेकिन अगले सप्ताह तक उनकी रिहाई हो सकती है।

सोनभद्र तथा उत्तर प्रदेश के अन्य वन इलाकों में अपने वनाधिकारों के लिए शांतिपूर्ण संघर्ष कर रहे कई आदिवासियों को पुलिस यातना का सामना करना पड़ रहा है. हमने देखा है की वन अधिकार अधिनियम 2006 के अंतर्गत अपने भूमि अधिकार मांगने वाली कई आदिवासी महिलाएं झूठे और बेबुनियाद आरोपों के कारण या तो अदालत के चक्कर काटने पर मजबूर हैं या फिर फ़र्ज़ी केसों में हिरासत में ले ली गई हैं. CJP और हमारी साथी संस्था AIUFWP इस बात को गंभीरता से लेते हुए, इन सभी के लिए न्याय प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस संघर्ष को मज़बूत करने में आपके आर्थिक योगदान की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी.

सुकालो गोंड ऑल इंडिया यूनियन ऑफ वन वर्किंग पीपल (AIUFWP) की कोषाध्यक्ष हैं। अग्रिम पंक्ति की आदिवासी महिला नेताओं में शुमार सुकालो वर्ष 2006 में वनाधिकार रैली का नेतृत्व करके चर्चा में आईं। सुकालो गोंड ने उत्तर प्रदेश में आदिवासी संघर्ष और 2006 के वन अधिकार अधिनियम को लागू करने के लिए लड़ाई सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में सीजेपी बात की। इस बातचीत का वीडियो नीचे दिए यूट्यूब लिंक पर देख सकते हैं।

AIUFWP की रोमा और अन्य प्रतिनिधियों सहित उपाध्यक्ष तीस्ता सेतलवाड़ NHRC के रजिस्ट्रार सुरजीत डे से 14 जून को मुलाक़ात की थी जिसमें उन्होंने रिपोर्ट किया कि किस प्रकार निरंतर रूप से सोनभद्र के जनजातीय लोगों के मानवाधिकारों का गंभीर रूप से उल्लंघन किया जा रहा है। सुकालो ने कहा था कि उनका गुनाह सिर्फ इतना है कि उन्होंने 23 मार्च को रोबर्ट्सगंज के जिला कार्यालय में वन अधिकार अधिनियम (FRA), 2006 द्वारा उपलब्ध वन अधिकारों के अनुसार वन भूमि पर अपने अधिकार होने के दावों को दायर किया।

6 जून को प्रतिनिधियों ने उत्तर प्रदेश के वन मंत्री दारा सिंह चौहान से पुलिसिया अत्याचारों के बारे में बातचीत की, जिसके बाद वे सब लखनऊ के लिए निकले, जिस दौरान उन्हें अवैध रूप से हिरासत में ले लिया गया और अब नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ नए मामले गढ़ दिए गए हैं।

इस दौरान AIUFWP के यूनियन सदस्य ने रोमा के नेतृत्व में रजिस्ट्रार को एक पत्र सौंपा जिसमें कार्यकर्ताओं की अवैध और अलोकतांत्रिक ढंग से की गई गिरफ्तारी की गंभीरता पर प्रकाश डाला गया, जो FRA 2006 के प्रावधानों का उल्लंघन करता है। CJP के हस्तक्षेप करने के कारण ही NHRC रजिस्ट्रार और AIUFWP के नेताओं की बैठक संभव हो पाई थी।

6 जून को सुकालो गोंड (कोषाध्यक्ष, AIUFWP) सहित किसामती गोंड और सुखदेव गोंड राज्य वन मंत्री, दारा सिंह चौहान और वन सचिव के साथ बैठक के बाद लखनऊ से लौट रहे थे जिसके दौरान उन्हें गुप्त रूप से चोपन स्टेशन, सोनभद्र में गिरफ्तार कर लिया गया था। सुकालो आदिवासियों के अधिकारों के लिए लड़ रही हैं। उनका कहना है कि आदिवासियों के जल जंगल जमीन को छीना जा रहा है। ऐसे में वे आदिवासियों के हक के लिए लड़ रही हैं।

 

* यह खबर पहली बार सबरंग इंडिया पर छपी थी. आप इसे यहाँ भी पढ़ सकते हैं.

और पढ़िए –

अलाहाबाद हाई कोर्ट ने दी रिहाई प्रक्रिया को तेज़ी

सोनभद्र UP में मानवाधिकार रक्षक गिरफ्तार, NHRC ने किया हस्तक्षेप

जल, जंगल और ज़मीन के लिए शांतिपूर्ण संघर्ष

आदिवासियों और वनवासियों के साथ फिर हुआ धोखा

भगतसिंह के शहादत दिवस पर AIUFWP की वनाधिकार रैली

भारत में किसानों, कृषि श्रमिकों और वन श्रमिकों के अधिकार

टांगिया, उत्तर प्रदेश के वनग्रामों को मिला राजस्व दर्जा

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Go to Top