Menu

Citizens for Justice and Peace

भले ही भारत को स्वतंत्रता 1947 में मिली हो, पर हमको 1952 में मिली है: हरि जगताप A CJP exclusive interview with Haree Jagtap on the occasion of 'Vimukti Diwas'

31, Aug 2020 | CJP Team

विमुक्ति दिवस को Denotified Tribes (DNTs) या विमुक्त जनजातियों का वैधीकरण हुआ था, इस से पहले इन जनजातियों को अपराधी की श्रेणी में गिना जाता था.
इस अवसर पर, महाराष्ट्र प्रान्तीय नाथपंथी डवरी गोसावी समाज के अध्यक्ष, और समुदाय के वरिष्ठ सदस्य, हरि जगताप के साथ इस विशेष वार्तालाप को देखें। वे उन कई प्रताड़ना और संघर्षों के बारे में बता रहे हैं जिसे इस समुदाय ने वर्षों तक झेला है, और किस तरह से आज भी उनके समाज को जाना जाता है।

नाथपंथी डवरी गोसावी समाज महाराष्ट्र की एक घुमन्तु जनजाति है। उनकी एक समृद्ध संस्कृति होने के बावजूद भी वे आर्थिक रूप से अत्यंत पिछड़े हुए हैं, इस समाज के कई सदस्य बहुत गरीबी में गुज़र कर रहे हैं। मुंबई में और इसके आसपास रहने वाले समुदाय के सदस्य दिहाड़ी मज़दूर के रूप में काम करते हैं, और कई महिलाएं मंदिरों के बाहर गायों को लेकर खड़ी रहती हैं, जिस से श्रद्धालुओं को गाय की पूजा करने का अवसर मिलता है, बदले में उनकी भी जीविका हो जाती है।

CJP steps in to help members of an impoverished nomadic tribe

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Go to Top