Menu

Citizens for Justice and Peace

राम पुनियानी की सुरक्षा के लिए CJP ने लिखा NHRC को पत्र अब उन्हें २४ घंटे की पुलिस सुरक्षा दी जा रही है

13, Jun 2019 | CJP Team

प्रख्यात प्रोफेसर, तर्कसंगत और सिविल सोसाइटी के सदस्य डॉ राम पुनियानी को मिली जान की धमकी के बाद सिटिजन फॉर जस्टिस एंड पीस (CJP) ने इस मामले में हस्तक्षेप किया है। CJP ने इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) को पत्र लिखा है। हमने अपने पत्र में आयोग से यह अपील की है कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई की जाए, औरसाथ ही डॉ पुनियानी और उनके परिवार के लिए उचित सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

डॉ राम पुनियानी आईआईटी बॉम्बे के पूर्व प्रोफेसर होने के साथ एक जाने-माने तर्कवादी भी हैं। उन्हें 6 जून, 2019 की रात को दो धमकी भरे फोन आए। धमकी देने वालों ने पुनियानी पर हिंदूविरोधी होने का आरोप लगाया। साथ ही बेहद अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए राम पुनियानी को 15 दिन के अंदर अपनी गतिविधियों को बंद करने या परिणाम भुकतने की चेतावनीदी है। राम पुनियानी जी ने मुंबई के पवई पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के साथ पुलिस आयुक्त को भी इस धमकी के बारे में पत्र लिखा। इसके बाद उन्हें 24 घंटे की सुरक्षा प्रदान की गईहै।

CJP सभी मानवाधिकार रक्षकों, कार्यकर्ताओं, शिक्षाविदों, तर्कवादियों, वकीलों और पत्रकारों के अधिकारों और उनकी रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। हमें अपना समर्थन देने के लिए कृपयायहां योगदान करें।

राम पुनियानी देश भर में तर्कवादी विचार और भारतीय उपमहाद्वीप की  मिलीजुली सभ्यता के  इतिहास की समझ पैदा करने के लिए निरंतर कार्यशाला करते हैं। ऐसे में उनके अथक अभियानको मद्दे नजर रखते हुए इन धमकियों को गंभीरता से लेना चाहिए। इसी कारणवश CJP ने एनएचआरसी को यह सुनिश्चित करने के लिए पत्र लिखा है कि अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेतेहुए सख्त कार्रवाई करें और इस मानवाधिकार रक्षक और इनके परिवार को पर्याप्त रूप से संरक्षण दिया जाए।

CJP ने NHRC के माननीय चेयरपर्सन एच एल दत्तू को संबोधित करते हुए पत्र लिखा है कि “हम जाने-माने तर्कवादी और नागरिक अधिकार कार्यकर्ता डॉ राम पुनियानी के जान-माल केखतरों को लेकर बेहद चिंतित हैं।” इस पत्र में एनएचआरसी के मूल्य उद्देशों का हवाला देते हुए हमने कहा “महोदय, एनएचआरसी का उद्देश्य ही मानवाधिकार और संविधानिक मूल्यों को बढ़ावादेने के लिए स्वतंत्र और सुरक्षित गतिविधियों को सुनिश्चित करना है। ऐसे में हम राम पुनियानी को मिली धमकी को गंभीरता से लेते हुए तुरंत सख्त कार्रवाई के लिए आग्रह करते हैं।“

हमारे पत्र की कॉपी यहाँ पढ़ी जा सकती है-

राम पुनियानी को मिली धमकी के बाद मौजूदा स्थिति, शनिवार 8 जून से राम पुनियानी को 24 घंटे पुलिस सुरक्षा दी जा रही है। शनिवार शाम डॉ पुनियानी और DCP संग्राम सिंह निशानदार केबीच हुई बैठक के बाद यह कदम उठाया गया है। इस बैठक में सिविल सोसाइटी के कई प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

CJP से बातचीत के दौरान राम पुनियानी ने कहा कि “मैं राहत महसूस कर रहा हूँ कि पुलिस ने मुझे और मेरे परिवार को 24 घंटे की सुरक्षा प्रदान की है। मामले की तहकीकात पूरी होने तकपुलिसकर्मी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियुक्त किए जायेंगे।“

वहीं मामले की जांच पर निगरानी रखते हुए DCP निशानदार ने कहा कि “हमने उन्हें पुलिस सुरक्षा दे दी है।“

सुनिए राम पुनियानी को मिली धमकियों की खानी उन्हीं की जुबानी:

Related:

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Go to Top