नागरिकता पर क्या बोले कन्नन गोपीनाथन #NoCAA #NoNPR #NoNRC
04, Jan 2020 | CJP Team
आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन ने अगस्त में जम्मू-कश्मीर में हो रहे दमन के विरोध में इस्तीफा देकर एक मिसाल क़ायम की थी । इस विडीओ में सुनिए उनको कहते हुए कि कैसे CAA-NRC-NPR देश को कैसे ठेस पहुंचाएगा, छात्रों के आंदोलन ने उन्हें किस तरह प्रभावित किया है और उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया था। वे लोगों से आन्दोलन करने के लिए कह रहें है क्योंकि कि उनका कहना है कि यह देश भी आंदोलन से ही आज़ाद हुआ था।