Menu

Citizens for Justice and Peace

जेल का अनुभव: ऋचा सिंह ऋचा सिंह से CJP ने बातचीत की

26, Jun 2018 | CJP Team

छात्र नेता ऋचा सिंह से जब जेल में उनके बिताए गए दिनों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सलाखों के पीछे कुछ दिन रहना इस व्यवस्था को समझने के लिए बेहद ज़रूरी था और यह बाकी छात्रों के लिए भी एक सन्देश था कि अगर कोई छात्र नेता किसी के लिए लड़ाई लड़ता है तो उसे किस प्रकार की मुसीबतों का सामना करन पड़ता है. जेल में बिताए दिनों के बारे में और अच्छे से बताते हुए उन्होंने फ़र्ज़ी मामलों में फंसी महिलाओं का भी ज़िक्र किया जो गरीबी या किसी अन्य परिस्थिती के चलते जेल में सज़ा काट रही हैं और व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए इस बात पर भी प्रकाश डाला कि ऐसी भी कई महिलाएं उन्हें मिली जिन्हें उचित कानूनी सहायता न मिलने की वजह से जेल में जीवन काटना पड़ रहा है.

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Go to Top