तीस्ता सीतलवाड़ के नेतृत्व वाली सिटीजन्स फॉर जस्टिस एंड पीस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इस याचिका में शीर्ष अदालत से पीड़ित के अंतिम संस्कार की स्वतंत्र जांच कराने की अपील की गई है.
हाथरस गैंगरेप केस में पीड़िता का देर रात किए गए अंतिम संस्कार की निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है. तीस्ता सीतलवाड़ के नेतृत्व वाली सिटीजन्स फॉर जस्टिस एंड पीस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इस याचिका में शीर्ष अदालत से पीड़ित के अंतिम संस्कार की स्वतंत्र जांच कराने की अपील की गई है.
इस मामले में एनजीओ सिटीजन्स फॉर जस्टिस एंड पीस ने कोर्ट से पक्ष बनाने की अर्जी दाखिल की. एनजीओ की ओर से दाखिल अर्जी में मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इस पूरे मामले की सीबीआई जांच हो, गवाहों को केंद्रीय बल की सुरक्षा दी जाए और पीड़िता का रात में दाह संस्कार कराए जाने की रिटायर्ड जज से जांच करवाई जाए.
The original piece appeared on aajtak.in and may be read here.