Site icon CJP

हेट हटाओ, देश बचाओ: जानिए इस App के बारे में

सालों से नफ़रत और हिंसा का मुकाबला कर रही CJP पेश करती है एक क्रांतिकारी नया APP – हेट हटाओ। बढ़ती साम्प्रदायिक हिंसा और घृणा के बिगड़ते माहौल में हेट हटाओ ऐप से आप उपयुक्त सबूतों जैसे कि, स्क्रीनशॉट, वीडियो या एक तस्वीर के ज़रिए अभद्र भाषा, धमकी और हेट स्पीच से जुड़े अपराधों को तुरन्त हमें रिपोर्ट कर पाएंगे. आपकी शिकायत दर्ज हो जाने के बाद सीजेपी उसे राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), प्रेस काउंसिल ऑफ़ इंडिया (पीसीआई), नेशनल ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (एनबीए), फ़ेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म या कानून प्रवर्तन एजेंसियों या उससे सम्बंधित विभागों तक पहुंचाएगा. हम एफ़आईआर भी दर्ज करेंगे और अदालत में मामलों को आगे भी बढ़ाएंगे. कार्यवाही के आगे बढ़ने के साथ ही शिकायतकर्ता को उसकी जानकारी भी लाइव अपडेट की तरह मिलती रहेगी.

 

 

Related:

Hate Hatao: CJP’s New App to Fight Hate